विकास घावरी बने राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष
मोर्चा के सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर किया सम्मान
हरदा। राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष पद पर विकास घावरी को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी एवं मित्रों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी है। इस दौरान बधाई देने वालों में लक्ष्मण सिंह सिटोले, उपेन्द्र कलोशिया बग्गन, लक्ष्मीनारायण, मनीष घेघट सहित अन्य साथी उपस्थित थे