झाड़पा में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली, रांगोली सजाई और दिलाई शपथ Uncategorizedमध्यप्रदेश By Hriday Bhoomi 24 On Apr 17, 2024 0 Hriday Bhoomi 24 हरदा। हरदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 135 में ग्राम झाड़पा के मतदान क्रमांक 168, 169 में दोनों बीएलओ शोभा अत्रे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत रैली निकाली, रांगोली सजाई और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। Hriday Bhoomi 24 #झाड़पा में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान 0 Share