हरदा। बैतूल-हरदा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बैतूल अनुसूचित जनजाति के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा के मतदान क्रमांक 197 कमताड़ा में गत दिवस एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बीएलओ वंदना राठौर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें रंगोली व मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। बीएलओ वंदना राठौर ने सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की प्रेरणा दी।