वाह! आबकारी विभाग – 10 ठिकानों पर कार्रवाई, 26 क्वार्टर जप्त
हरदा एवं खिरकिया वृत्त में चलाया अभियान
हृदयभूमि,हरदा/
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गत दिवस मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही तो की। मगर इस अभियान में 10 जगह छापे डालकर केवल 26 पाव देशी-विदेशी मदिरा और कच्ची महुए की शराब व महुआ लहान जप्त किया। इसमें कच्ची महुए की शराब व महुआ लहान अधिक अवश्य है, मगर शराब माफिया द्वारा गांवों में व अन्य स्थानों पर अवैध रूप से बिकवाई जा रही देशी-विदेशी शराब काफी कम है। कार्रवाई में एक ठिकाने से औसतन दो या ढाई क्वार्टर ही जप्त हुए।
जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के 5 स्थान खेड़ीपुरा मोहल्ला, बैरागढ़, शकुर कॉलोनी, पीलियाखाल व ग्राम मसनगाँव तथा वृत बखिरकिया के 5 ठिकाने ग्राम झांझरी, नीमखेड़ा माल, जूनापानी, यादव ढाबा बंदी मुहाडिया व दीपगांव खुर्द मे दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 26 पाव देशी शराब, 4 बीयर, 28 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 630 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 12 प्रकरण दर्ज किये गए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 68020 रूपये है।