हम 4 दिन पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेते : एसपी
प्रदर्शनों के कारण पुलिस बल को शहरी क्षेत्र में तैनात रहना पड़ा
हृदयभूमि, हरदा।
जगह-जगह धरना आंदोलन होने के कारण कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा, यदि यह न होते तो हमारी टीम पहले ही दिन आरोपी सुनील कोरकू को गिरफ्तार कर लेती। टीम की सफलता को लेकर एसपी अभिनव चौकसे ने कहा कि हमारे अमले ने 6-6, 7-7 दिन अपने घर से दूर रहकर भूखे-प्यासे रात में भी जागकर कड़ी मेहनत की है। इसमें हमें जिले के निवासियों का भी विशेष सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि कम पुलिस बल होने के बावजूद जिले के लोगों ने हमारा बल बढ़ा दिया, इसके लिए सभी कधन्वाद।उन्होंने कहा कि कम पुलिस बल होने के बावजूद जिले के लोगों ने हमारा बल बढ़ा दिया, इसके लिए सभी को धन्यवाद।
मासूम के साथ बलात्कार मामले में अपराधी को पकड़ने अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 3-4 दिन गांवों और जंगल में दिन व रात बिताने वाले एसपी चौकसे की जिंदादिली पर पत्रकार अतुल मालवीय के साथ जिले के पत्रकारों ने साथियों ने एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में पुष्पहार पहनाकर शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर पत्रकार स्वदेश गंगवाल, सैयद मेहमूद अली चिश्ती, राकेश खरका, सलीम खान, अर्जुन देवड़ा, कपिल शर्मा, राजकमल धार्मिक आदि साथी पत्रकार उपस्थित थे।