प्रदीप शर्मा संपादक
केरल के वायनाड में अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार महिला नेत्रियों द्वारा मोर्चा संभाले जाने से इस सीट पर फंस गए हैं। देश में हुए कुछ सर्वेक्षणों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस अपने न्यूनतम स्कोर की ओर अग्रसर दिखाई देती है।
बीते दिनों कांग्रेस के प्लेटफॉर्म से कुछ नेताओं द्वारा नारी शक्ति और कंगना रानावत के खिलाफ़ की गई टिप्पणियां विवाद में आ गई थी। इसको लेकर भाजपा महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने पर ध्यान दे रही है। यही वजह है कि वायनाड में कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता ए.राजा की धर्मपत्नी द्वारा फार्म जमा करने से यह सीट भी फंस गई है। दक्षिण भारत में कम्युनिस्ट पार्टी का सबसे बड़ा गढ़ केरल राज्य है। ऐसे में ए. राजा की पत्नी द्वारा मोर्चा संभालने से हालात बदल गए हैं।अब बीजेपी ने भी राहुल को घेरने ईरानी और रानावत को सामने लाकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यदि इन नेत्रियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जुबानी जंग में अप्रिय टीका-टिप्पणी की गई तो महिला वोट बैंक से हाथ धोना पड़ सकता है।