November 13, 2025 |

हरदा सेक्टर 3 में हुई मेंहदी प्रतियोगिता

दी पोषण आहार और स्वच्छता की जानकारी

Hriday Bhoomi 24

हृदयभूमि हरदा।

महिला एवं बाल विकास के हरदा शहर परियोजना द्वारा शहर के सेक्टर क्रमांक 3 के आंगनबाड़ी केंद्र 55 में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किशोरी बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग ‌लिया। कार्यक्रम में पोषण माह जागरूकता हेतु किशोरी बालिकाओं को पोषण परामर्श, टीकाकरण, शिक्षा व स्वच्छता के बारे में बताया।

सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पूजा चौहान ने किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार का महत्व बताया। बालिकाओं को मोटे अनाज, स्थानीय फल सब्जी, पौष्टिक भोजन ज्यादा से ज्यादा लेने की सलाह दी। मोटापे को कम करने के लिए शक्कर, नमक, तेल को कम मात्रा में उपयोग करने के लिए बताया गया ।

वहीं स्वच्छता पर चर्चा कर आसपास का वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कहा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी भारती भल्लावी, पर्यवेक्षक श्रीमती पूजा चौहान, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा गौर, सहायक ग्रेड 3 मीना मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला व किशोरी बालिकाए उपस्थिति रही।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Verified by MonsterInsights