
प्रदीप शर्मा संपादक।
विगत दिवस जम्मू-कश्मीर की पहलगाम घाटी में सैलानियों पर हुई कायराना आतंकी घटना से पूरा देश आगबबूला है। कायराना इस लिहाज से कि जिन्हें भी चुन-चुन कर मारा वे निहत्थे नागरिक थे। प्रथम दृष्टया इस घटना के तार पाकिस्तानी आईएसआई एजेंसी और वहां के सेना प्रमुख से जोड़कर देखे जा रहे हैं। घाटी में हुए इस आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार को बड़े फैसले लेने होंगे। आज शाम को सर्वदलीय समिति की बैठक बाद सरकार का क्या निर्णय होगा पता चलेगा। मगर देश के मूड को भांपते हुए कुछ बड़ा होने की पूरी संभावना है।
एक पीडीएफ वायरल-
सरकार जो फैसला लेगी वह अपनी जगह है। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर कथित तौर पर जो पीडीएफ जारी हुई है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते। मगर यह सही है तो देश में शायद बीते 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है। इस पीडीएफ में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के ‘एसएसपी ने इस घटना का सुराग देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस विभाग द्वारा किसी मामले में अब तक घोषित यह सबसे बड़ी इनामी राशि है।

यहां बता दें कि देश भर में जगह-जगह रैली, मौन जुलूस, पुतला दहन जैसी अनेक गतिविधियां जारी हैं। केन्द्र सरकार भी जनता का मिजाज देखकर कोई बड़ा फैसला लेगी। इसकी पूरी-पूरी उम्मीदें हैं।
