December 7, 2025 |

#स्वदेशी मेला : स्थानीय उत्पादों के प्रति लाएंगे जाग्रति

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

Hriday Bhoomi 24

हृदयभूमि, हरदा।

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय उत्पादों के प्रति लोगों में जाग्रति लाई जाएगी। यह मेला 15 से 23 जनवरी तक मिडिल स्कूल ग्राउंड में लगाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

जिला मेला प्रभारी प्रणव पारे एवं मेला संयोजक रविलाल पटेल, मेला समिति सदस्य श्रीमती योग माया शर्मा, बनवारी लाल यादव, त्रिलोक शर्मा, दीपक नेमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में  क्षेत्रीय संगठन स्वदेशी जागरण मंच के केशव जी, स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन सीईओ साकेत राठौर, डॉ. अतुल गोविंद भुस्कुटे, सांसद एवं मंत्री दुर्गादास उइके, प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल, हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमीडिया आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

देश मेंं लगाए 340 मेले-

स्वदेशी जागरण मंच ने समय-समय पर स्वदेशी जनजागरण के आंदोलन किए हैं। इसका केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में है। मंच द्वारा अब तक देशभर में 340 मेले आयोजित किए गए हैं। मंच का ध्येय देशवासियों में स्व का भाव जगाना और स्वदेशी के प्रति जागरूक करना है। हरदा जिले में स्वदेशी मेल का उद्देश्य स्थानीय उत्पाद को मंच मिले और इसे देश में अपनी पहचान मिले।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे –

मेले में स्थानीय संस्कृति और कलाकारों को मंच दिया जा रहा है जिसमें हमारे हरदा की संस्कृति बनवासी नृत्य ,गरबा नृत्य, मां गणगौर प्रस्तुति की झलक दिखाई देगी कार्यक्रम में हमारे हरदा जिले की सांस्कृतिक धरोहर की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित-

15 जनवरी उद्घाटन समारोह एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम 5:00 बजे।

16 जनवरी भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7:00 बजे।

गणगौर प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 जनवरी।

18 जनवरी कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।

19 जनवरी को स्वदेशी पर आधारित हरसूद नाटक मंडल की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।

20 जनवरी को श्री देव सागर जादूगर की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।

हरबोला बंधुओं की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण रहेगा 21 जनवरी को

रामलीला का मंचन एवं समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे ।

समापन कार्यक्रम पर मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी पधारेंगे।

*मेले में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी*

16 जनवरी को पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में की जाएगी प्रथम आयु वर्ग 1 से 4 वर्ष का रहेगा दूसरा आयु वर्ग 5 से 8 वर्ष तक का रहेगा यह प्रतियोगिता दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी।

17 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक कक्षा 9 से 12 एवं कक्षा 12 से अधिक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे इसका समय दोपहर 1:00 रहेगा।

18 जनवरी को गायन प्रतियोगिता कराओके पर आधारित होगी जिसमें भजन एवं देशभक्ति के गीत ही शामिल किए जाएंगे। 

महिलाओं के लिए विशेष रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जायँगी।

19 जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता जिसे दो वर्गों में किया जाएगा 12 से 18 वर्ष एवं 19से 35 वर्ष तक की महिलाएं भाग लेंगी।

रंगोली प्रतियोगिता में 1 से 4 वर्ष 5 से 8 वर्ष 9 से 12 वर्ष एवं 12 वर्ष से अधिक। 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

कुर्सी दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताएं 21 जनवरी मंगलवार दोपहर 2:00 बजे आयोजित होगी ।

इन सभी कार्यक्रमों में स्वदेशी की झलक दिखाई देगी। कार्यक्रम पूर्ण सादगी एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत होकर संपन्न किया जाएगा। इस मेले की यह विशेषता रहेगी कि इसमें स्वदेशी वस्तुओं का ही विक्रय एवं स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में सुरक्षा का भाव रहे इस नजर से पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे स्वयंसेवक एवं प्रशासन के सहयोग से मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में 160 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन बच्चों के लिए झूले प्रतिदिन घर में उपयोग होने वाला सामान सहित खिलौने मिट्टी के बर्तन एवं अन्य स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय होगा।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Verified by MonsterInsights