July 18, 2025 |

जिले में पेट्रोलियम और रसोई गैस का पर्याप्त स्टाक : एडीएम

सभी पेट्रोल पंप खुले रखने के निर्देश दिए

Hriday Bhoomi 24

नर्मदापुरम। जिले के एडीएम देवेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र में पर्याप्त पेट्रोलियम और रसोई गैस उपलब्धता की जानकारी देते हुए यहां के सभी पेट्रोल पंप खुले रखने के निर्देश दिए। एडीएम कार्यालय के सभागार में उन्होंने ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा संगठन और मीडिया के समक्ष प्रशासन की ओर से अपनी बात रखी।

एसडीएम कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रशिक्षु आईएएस एसडीम टी प्रतीक राव, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेंद्र चौहान, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला एवं पथरोठा थाना प्रभारी संजीव पवार भी मौजूद थे।

इस मौके पर उन्होंने आधिकारिक तौर पर कहा कि जिले में पेट्रोल डीजल का पर्याप्त स्टॉक है सभी पेट्रोल पंपों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं एवं आपूर्ति में व्यवधान न आए स्पष्ट तौर पर बताया गया है। ट्रक ड्राइवरो से प्रशासन द्वारा सीधी बात बुधवार को की जावेगी एवं उनको समझने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

बैठक में एक बात और निकाल कर आई कुछ बाहरी तत्व जिनका न तो ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से कोई लेना-देना है न ड्राइवर्स से कोई लेना-देना है परंतु वे ड्राइवर्स को हड़ताल निरंतर करने के लिए भड़का रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी एवं बाहरी तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने पाए इस संबंध में कठोर कार्रवाई पुलिस करेगी।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.