चुनाव आयोग के रोल आब्जर्वर ने हरदा के नवाचारों को सराहा
मतदाता जागरूकता बंसी और लोकतंत्र की राखी देखी
हरदा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए हरदा आए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल ऑब्जर्वर संदीप यादव ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित जिला स्तरीय शुभंकर “बंसी” और “लोकतंत्र की राखी” देखी।
इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर प्रेक्षक श्री यादव को बताया कि हरदा जिले में नवाचार के रूप में गत महीनों में “मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविरों” का आयोजन किया गया था, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। प्रेक्षक संदीप यादव ने इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए किए गए जिला प्रशासन के इन नवाचारों की सराहना की।