हरदा। जिले के ग्राम पलासनेर में एक किसान के खेत में पड़ौसी किसान द्वारा अपने खेत का पानी निकालने से चने की फसल खराब हो गई। पीड़ित किसान की शिकायत पर तहसीलदार द्वारा मौके का पंचनामा बनवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पलासनेर के छोटे किसान रामकृष्ण पिता शिवलाल बिल्लौरे ने अपने तीन एकड़ खेत में चने की फसल लगाई थी। कम पानी वाली यह फसल लगभग पककर तैयार हो गई थी मगर पड़ौसी किसान द्वारा नाली बनाकर पानी निकाल देने से किसान रामकृष्ण की उम्मीदों पर पानी फिर गया। पीड़ित किसान ने बताया कि पड़ोसी किसान ने नाली में कचरा डालकर चोक किया था। इससे हमारे खेत में पानी घुस गया। इस शिकायत के बाद तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी, कोटवार, सरपंच ने पंचनामा बनाया।कृषक रामकृष्ण ने फसल में पानी निकासी से हुई नुकसानी दिलाने की मांग की है।