भर्ती : एयरफोर्स में भर्ती के लिए युवाओं को मौका
12 वीं पास युवाओं को अवसर, 304 पदों पर होगी नियुक्ति
हृदयभूमि, भोपाल।
भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए युवाओं के सामने मौके सामने आ रहे हैं। इसके तहत इंडियन एयरफोर्स द्वारा एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके माध्यम से वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 304 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 मई से ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। AFCAT में फाइनल सिलेक्शन पाने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल होंगे। कोर्स पूरा करने के बाद वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।