हरदा। पास के गांव सामरधा में तीन दिवसीय श्रीबटुक भैरव बाबा की प्रतिमा का स्थापना कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह आयोजन सामरधा के ग्रामीण सहित अन्य भैरव भक्तों के सहयोग से हो रहा है। बुधवार को गांव में डीजे के साथ भैरव बाबा की प्रतिमा की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर पर सभी ग्रामीण जुटे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू की गई, जो गांव के मुख्य मार्ग से भैरव बाबा मंदिर पहुुंची। इस दौरान घरों के सामने भैरव बाबा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। ग्रामीणों ने भैरव बाबा के जयकारे लगाए। इसके बाद भैरव बाबा मंदिर में शाम तक विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित की गई। शाम सात बजे भैरव बाबा व भोलेनाथ की आरती की गई। गुरुवार को भी पूरे दिन आयोजन किए जाएंगे। भैरव बाबा की प्रतिमा की प्रांण प्रतिष्ठा के साथ ही भंडारा आयोजित किया जाएगा। मालूम हो गांव के बाहर खेत में भैरव बाबा का मंदिर बना है। कुछ माह पहले कुछ लोगों ने प्रतिमा खंडित कर दी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोबारा प्रतिमा की स्थापना का निर्णय लिया और तीन दिवसीय आयोजन किया।