- हृदयभूमि –
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शहर-शहर राम दरबार सज गए, इस मौके पर बही भक्ति रस की गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।हरदा नगर में सभी गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे राम-नामी ध्वज और रंग से सज गए।
सोमवार को सुबह से मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना बाद रामचरितमानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ हुआ। गली-मोहल्लों में भी ऐसे अनेक आयोजन हुए।