पत्रकार प्रमोद पगारे इटारसी से साभार
भजन संगीत की दुनिया में भी इटारसी का सुयश धूम मचा रहा है। नगर की यशस्वी गायिका अनीता खंडेलवाल के अनेक भजन यूट्यूब पर लोकप्रिय हो रहे हैं। अब इस गायिका ने हनुमान चालीसा में चार सुधार कर रिकॉर्डिंग करने का अनूठा कीर्तिमान बनाया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
जानकारी के लिए यहां आपको बता दें कि कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तांबि खंडेलवाल ने हाल ही में पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ 4 सुधारों के साथ हनुमान चालीसा का सस्वर गायन की रिकॉर्डिंग लता मंगेश्वर स्टूडियो मुम्बई में टी सीरिज पर किया है। जिसका प्रसारण आगामी माह में होने की संभावना है।
अनीता खंडेलवाल का जीवन वृत्त –
इटारसी निवासी श्रीमती अनिता तांबि खंडेलवाल श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं स्वरसंगम संगीत विद्यालय की संचालिका हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैनल संस्कार, सत्संग, मांभक्ति सागर, शुभ और आस्था पर नियमित रूप से भक्ति भजन की प्रस्तुति और 200 से भी अधिक भजनों का वर्ष 2006 से निरंतर प्रसारण होता आ रहा है।
वर्ष 2010 में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव द्वारा भजन एल्बम का विमोचन एवं वर्तमान में शुभ ,संस्कार और सत्संग चैनलों पर एल्बम का प्रसारण होता रहता है ।
संगीत और टैलेंट के क्षेत्र में कई बडे़ मेगा शो में निर्णायक और चयनकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका की जिम्मेदारी भी इन्होने निभाई है।
अनिता तांबि खंडेलवाल द्वारा गीत संगीत और नृत्य की विधा के क्षेत्र में समर्पित प्रतिभाओं को निखारने हेतु निशुल्क स्वर संगम संगीत विद्यालय का संचालन कर अब तक कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडे़ मेगा शो में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
इन्होने पूरे भारत वर्ष में अनेकों लाइव स्टेज परफारमेंस दिए है। हाल ही में इन्हे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
वर्ष 2020 में कोरोना काल में जब पूरे विश्व में उदासी और मायूसी छाई हुई थी, उस दौरान श्रीकान्हा फाउंडेशन ने एकदम उठाया जहां वर्ल्ड सिंगिंग कांपटीशन सोंलसिंगर प्रतियोगिता आयोजित कराई। इसमें विश्व से 700 प्रतिभागी जुडे़ जहां उन्हें पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा पद्मश्री कैलाश खेर, दंगल मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी प्ले बेक सिंगर जावेद खान उन्हीं के साथ संत मुरारी बापू ,रमेश भाई ओझा, पंडित विजय शंकर मेहता ,ने खूब सराहना की और अपना आशीष प्रदान किया और सभी कलाकारों ने एक दिव्य ऊर्जा प्रदान की।
हाल ही में इन्होंने पद्मश्री, भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ डुएट लांच किया जिसके बोल ‘‘तुलसी की रामायण बोले रामचरित् अपनाओं’’ भजन जो टी-सीरिज अल्ट्रा यू-टयूब और पूरे सोशल मीडिया पर टेलीकास्ट हुआ और अभी तक में 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। एवं संत सुंदरदास जी की चालीसा एवं आरती का संग्रह भी अल्ट्रा भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। एवं श्री कान्हा फाउंडेशन द्वारा डिवाइन स्टार नेत्रहीन एवं दिव्यांग कलाकारों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें विजेताओं को सर्टिफिकेट मोमेंटो तो एवं कैश प्राइज के अतिरिक्त श्री कान्हा फाउंडेशन ने उन्हें मंच पर लाइव गाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं अनिल खंडेलवाल द्वारा कंसर्ट में उन्हें गाने का सुनहरा अवसर मिला।
हनुमान चालीसा में 4 सुधार
- अनिता तांबि खंडेलवाल और अनूप जलोटा द्वारा
जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य ने गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रिन्ट की गई हनुमान चालीसा में चार चौपाईयों में सुधार किए हैं। यह सुधार चौपाई में इस प्रकार किए हैं –
छटवी चौपाई –शंकर सुवन केसरीनंदन, तेजप्रताप महा जगवंदन।।
सुधार–शंकर स्वयं केसरीनंदन, तेज प्रताप महा जगवंदन ।।
27 वीं चौपाई – सब पर राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा।।
सुधार –सब पर राम राय सिरताजा ,तिनके काज सकल तुम साजा।।
चौपाई – राम रसायन तुम्हरे पासा , सदा रहो रघुपति के दासा ।।
सुधार –राम रसायन तुम्हरे पासा , सादर हो रघुपति के दासा ।।
38 वी चौपाई –
जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदि महा सुख होई ।।
सुधार – यह सत बार पाठ कर जोई ,छूटहि बंदि महा सुख होई ।।