जिले के 5 स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में खरे
इसके पूर्व एक भी संस्था नहीं थी मानकों पर उत्तीर्ण
हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह के नेतृत्व में जिले के 5 स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में उत्तीर्ण हुए है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हरदा जिले की कोई भी स्वास्थ्य संस्था एन.क्यू.ए.एस. उत्तीर्ण नहीं थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया के अंतर्गत भगवानपुरा स्वास्थ्य केन्द्र ने 77.74 प्रतिशत, मुहालकला स्वास्थ्य केन्द्र ने 82.22 प्रतिशत, महेंद्रगांव स्वास्थ्य केन्द्र ने 84.35 प्रतिशत एवं बम्हनगांव स्वास्थ्य केन्द्र ने 81.50 प्रतिशत, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया के अंतर्गत कमताड़ा स्वास्थ्य केन्द्र ने 85.26 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।