हरदा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत नगर पालिका परिषद हरदा में 210 इडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य 21.51 करोड रूपये की लागत से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत। निर्मित आवास भवनों में अधोसंरचना सहित प्रति आवास की कुल लागत 7.76 लाख रूपये है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि शासन से प्राप्त अनुदान उपरांत 2 लाख रूपये की राशि में हितग्राही को आवास का लाभ प्रदान किया गया है। जिसमें 20 हजार रूपये की राशि पंजीयन के समय हितग्राही से जमा कराई गई एवं भवन क्रमांक आवंटित किए तथा शेष राशि 1.80 लाख रूपये का बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया गया। नगर पालिका परिषद ने 60 हितग्राहियों को आवास का आधिपत्य दिया। कार्यक्रम में सांसद डीडी उईके, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कमेंडिया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे।