September 15, 2024 |
Search
Close this search box.

ग्राम बघवाड़ के 7 बच्चे नवोदय में चयनित

शिक्षक के प्रयासों से अब तक 100 से अधिक बच्चों का हुआ चयन

Hriday Bhoomi 24

हरदा। जिले के टिमरनी विकासखंड अंतर्गत  ग्राम बघवाड़ के शिक्षक कोमल चंद्र अग्रवाल को उनके  सराहनीय कार्यों के लिए वर्ष 2017 में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है। उनके स्कूल के 100 से अधिक बच्चे नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बघवाड़ स्कूल के 7 बच्चे नवोदय स्कूल चारूवा में प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं।

कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास 

श्री अग्रवाल ने बताया कि वे स्कूल में प्रतिदिन सुबह 1 घंटे अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। साथ ही लगभग 1 घंटे प्रतिदिन बच्चों को योग अभ्यास भी करवा़ते हैं।

गांव को पालिथिन मुक्त बनाने की मुहिम 
श्री अगरवाल ने अपने गांव को पॉलिथीन मुक्त गांव बनाने के लिए स्कूल के लगभग डेढ़ सौ बच्चों के माध्यम से अनूठा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के डेढ़ सौ बच्चे अपने और अपने आसपास के घरों से पॉलिथीन एकत्र कर रख लेते हैं। इस पॉलिथीन को खेतों या नालियों में नहीं फेंकने दिया जाता बल्कि निर्माण कार्यों के दौरान उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि वे प्लास्टिक की बड़ी पन्नियों में मिट्टी भरकर पौधारोपण भी करते हैं, और हर साल 500 से 700 तक पौधे इनमें लगाते हैं।

शाला त्यागी बच्चे मुख्य धारा में लाए

शिक्षक श्री अगरवाल ने बताया कि उन्होंने शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने स्कूल छोड़ चुके बच्चों के पालकों से लगातार संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को वे निशुल्क पढ़ाते हैं।


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.