हरदा। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संगठन भोपाल मध्य प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारी आरबी सगर एवं ओपी मुकाती द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. प्रभुशंकर शुक्ल ने की। इस दौरान उपसंचालक डॉ. त्रिपाठी के मुख्य अतिथि में जिले के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय एवं संगठन की महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी श्रीमती मालती पालीवाल विशेष रूप से उपस्थित थी। वही प्रदेश मीडिया प्रभारी आरबी सगर ने अपने स्वागत भाषण में डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संगठन की संचालित गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा ओपी मुकाती, एनपी गौर, रमेश मर्सकोले, मालती पालीवाल, श्याम सुन्दर शर्मा को संगठन के दायित्व संबंधी नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों का भी सम्मान किया गया। डॉक्टर त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन का कार्य सराहनीय है।इससे कर्मचारियों में कार्य करने की ऊर्जा मिलती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रभु शंकर शुक्ला ने शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए गरिमा में कार्यक्रम की प्रशंसा की। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय ने इस जिले का अब तक का सबसे बड़ा सम्मान समारोह बताया। जिला मीडिया प्रभारी बीएल गुर्जर ने संगठन को आर्थिक स्थिति से संपन्न करना व दान के महत्व के विषय में समझाया। कार्यक्रम में ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा सेवानिवृत्ति नवीन सदस्यों को जिसमें मोहनलाल भिलाला, श्रीमती कांति उईके, ऊषा मालवीय को संगठन की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर महिला समाज सेवी कुमारी रैनी पोर्ते को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के शिक्षक सदस्यों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संगठन के संभागीय अध्यक्ष आर गौर द्वारा किया गया। अंत में आभार जिला अध्यक्ष पी सी पोर्ते ने माना।