रीवा। आधुनिक मोबाईल फोन आने बाद लोगों को अपनी सेल्फी का ऐसा रोग लगा है कि आसपास अनेक दुर्घटनाओं में जान से हाथ धोना पड़ रहा है। जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत सेल्फी लेने के दौरान एक महिला क्योटी जलप्रपात में हजारों फीट नीचे जा गिरी। घटना की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी लेकर महिला की तलाश शुरू कर दी। हालांकि हजारों फिट नीचे गिरी महिला का अभी कोई पता नहीं लगा है।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत महिला शुक्रवार को क्योटी जलप्रपात में अपनी सेल्फी ले रही थी इस बीच अचानक से उसका पैर फिसला और वह नीचे गहरे प्रपात में जा गिरी
प्रयागराज से पिकनिक मनाने आया था परिवार
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पिकनिक मनाने सौरभ पटेल और अपने परिवार के साथ आया हुआ था जहां उसकी पत्नी वर्तिका पटेल क्योटी जलप्रपात के पास सेल्फी लेने के दौरान नीचे गिरी इससे परिवार के होश उड़ गए। बताया जाता है कि वर्तिका और सौरभ पटेल का विवाह कुछ समय पूर्व हुआ था। वे यूपी से पिकनिक मनाने रीवा के वाटर पार्क आए थे और यह हादसा हो गया।
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
रीवा के वॉटरफॉल में एक पखवाड़े के अंदर यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व रीवा के वाटरफाल आए उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट में सेल्फी लेने दौरान एक युवक का पैर फिसलने से वॉटरफॉल में गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं प्रयागराज की नवविवाहिता जलप्रपात की गहराई में समा गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद मामले का पूरा घटनाक्रम सामने आएगा।