हरदा में लक्ष्य से दो गुना सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि संकलितत
लक्ष्य से दोगुना अधिक राशि संकलन में कलेक्टर सम्मानित
हरदा/ हरदा जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि की राशि लक्ष्य से अधिक जमा करने पर प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने सोमवार को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि हरदा जिले को सशस्त्र सैनिकों के कल्याण के लिए झंडा दिवस निधि की राशि 2.28 लाख रुपए जमा करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध हरदा जिला प्रशासन ने कुल 5 लाख 17 हजार 575 रुपए जमा कराये हैं। समारोह में प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, राज्यपाल के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल, अधिकारीगण और सहयोगकर्ता उपस्थित थे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जन सहयोग से 4.36 करोड़ से अधिक राशि का संग्रहण हुआ
राज्यपाल श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जन सहयोग से लगभग 4 करोड़ 36 लाख से अधिक राशि का संग्रहण उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने लक्ष्य से अधिक सहयोग राशि का संग्रहण करने वाले संभागायुक्तों और कलेक्टर्स के प्रयासों की सराहना की तथा सहयोगकर्ताओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन और आभार प्रदर्शन संचालक, सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर श्री अरुण नायर ने किया।
ये अधिकारी भी हुए सम्मानित
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस अवसर पर जिन अधिकारियों को सम्मानित किया, उनमें हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह के अलावा संभागायुक्त नर्मदापुरम पवन शर्मा, संभागायुक्त सागर वीरेन्द्र सिंह रावत, संभागायुक्त जबलपुर अभय वर्मा, संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर और छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।