हृदयभूमि स्पेशल
अतुल सिंह राजपूत, यामिनी सिंह और संजय पांडेय द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०2’ का मुहूर्त शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में संपन्न हुआ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार निर्देशन करने जा रहे निर्देशक शिवशंकर (शिव कुमार) बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसमें बड़ा धमाका के रूप में तुरहा फिल्म्स के बैनर तले ‘प्रोडक्शन नं०2’ का ग्रैंड मुहूर्त मुंबई में किया गया है। इसमें केंद्रीय भूमिका में बतौर नायक अतुल सिंह राजपूत नजर आएंगे। साथ ही अहम रोल में संजय पांडेय, यामिनी सिंह व अन्य कलाकार होंगे। इस फ़िल्म के ईपी सरोज कुमार मिश्रा हैं, जिनके देखरेख में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनने जा रही है। यह जानकारी पीआरओ बृजेश जायसवाल ने दी।