हरदा/ हरदा शहर के वार्ड नंबर 2 के आंगनवाड़ी केंद्र पर रविवार को पोषण उत्सव का शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी भारती भल्लावी ने पोषण अभियान के तहत गर्भवती, धात्री, किशोरी बालिकाओं तथा 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो के साथ उनके परिवार के सदस्यों को शामिल कर पोषण आहार संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि जनसमुदाय में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिये जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का अयोजन 1 से 30 सितम्बर तक किया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिय वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी तथा समग्र पोषण की थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post
Next Post