प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन के महाप्रसाद से महकेगी अयोध्या
मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव ने रवाना की 5 लाख लड्डुओं की खेप
हृदयभूमि-
जब अयोध्या में रामलला विराज रहे हों तो इस भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन का भी पावन प्रसाद अवश्य बटेगा। उज्जैन में तैयार स्वादिष्ट 5 लाख पावन लड्डुओं की खेप मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव ने मानस भवन भोपाल से रवाना की। वृक्ष मित्र सुनील दुबे ने बताया कि यह पावन प्रसाद जब अयोध्या में भक्तों के बीच बटेगा तो वहां का संपूर्ण वातावरण इसकी खुशबू से महक उठेगा।