सावधान! लोकसभा चुनाव में आएगी फर्जी सोशल मीडिया एक्टिविस्टों की बाढ़
सबसे बड़े सूचना तंत्र पर चलेगा भ्रामक खबरों का दौर
प्रदीप शर्मा संपादक
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले तमाम जागरूक लोगों के लिए इम्तिहान की घड़ी सामने आ रही है। देश में हुए कुछ चुनावों में ऐसे तत्वों की सक्रियता से पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में भी ऐसे फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स की बाढ़ आ सकती है।
याद रहे ऐसे एकाउंट्स लोगों को भ्रमित कर देश का मिजाज बिगाड़ने का खेल करते आए हैं। कुछ शरारती तत्व कतिपय संस्थाओं के नाम से फर्जी एकाउंट्स बनाकर अपने आकाओं का उल्लू सीधा करते आए हैं। इनके हैंडलर्स के तार दुश्मन देशों तक से जुड़े मिले हैं। ये मिलती-जुलती तस्वीर, वीडियो या दस्तावेज दिखाकर भ्रम फैलाने का ऐसा खेल करते हैं कि इनका पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है। ये कभी भी किसी का सोशल मीडिया एकाउंट हैंक कर कहीं भी कुछ भी जानकारी भेज सकते हैंं और ये कभी भी किसी का सोशल मीडिया एकाउंट हैंक कर कहीं भी कुछ भी जानकारी भेज सकते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐसी कोई भी जानकारी मिलने पर अपने संबंधितों से सीधा संपर्क करना जरूरी है। अन्यथा कभी भी कुछ गड़बड़ होने की आशंका हो सकती है।
हालांकि इस पर निगरानी रखने के लिए पुलिस विभाग को पृथक से सायबर सेल बनाया है। मगर इनका नेक्सस इतना बड़ा है कि सभी तरफ ध्यान रख पाना लगभग नामुमकिन है।
देश में भी सक्रिय हैं शरारती तत्व
सोशल मीडिया पर इन दिनों नटवरलालों की बड़ी तादाद है। ऐसे तत्वों का नेटवर्क देश के कुछ राज्यों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दूर-दूर तक फैला हुआ है। फर्जी एकाउंट्स बनाना और उसे डिलीट कर छू-मंतर हो जाना इनके बांए हाथ का खेल है। सामान्य दिनों में ये तत्व लोगों की जानकारी उठाकर उन्हें ब्लेकमैल करने या उन्हें उल्लू बनाकर उनका बैंकबैलेंस उड़ाने का भी खेल खूब करते हैं। इसलिए इससे सावधान रहने जरूरत है।