हरदा। कहते है कि बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से मिलती है। आज के समय में बेटियां अब हर बड़े क्षेत्र में आगे आ रही हैं। नगर के ट्रक व्यवसायी मनीष संगीता अजमेरा जैन की बेटी गुनीशा अजमेरा ने गत दिवस सीए की कठिन परीक्षा में चयनित होकर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। गुनीशा की इस सफलता से परिवार में हर्ष है। वही बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
गुनीशा के सीए बनने पर विधायक डॉक्टर आरके दोगने, कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन, संजय जैन, राहुल गंगवाल, राजीव जैन, शैलेंद्र पाटनी, विशाल जैन, आकाशा जैन, सरगम जैन, आलोक जैन, विनोद अजमेरा, राजेंद्र जैन, रानी महेंद्र अजमेरा, साधना सुरेंद्र जैन, वीना जैन, ऊषा जैन, शीतल पाटनी सहित अनेक बंधुओं ने अजमेरा परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी।