प्राचीन भिलटदेव मंदिर परिसर में टीनशेड निर्माण का भूमिपूजन
पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल का हुआ भव्य स्वागत
राजकमल धार्मिक, हरदा।
आज पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल एक दिवसीय खरगोन जिले प्रवास पर थे खरगोन जिले के महेश्वर तहसील में ग्राम पंचायत माचलपुर बुजुर्ग मे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्री पटेल ने ग्राम माचलपुर बुजुर्ग, जिला खरगोन में प्रभारी मंत्री रहते हुए स्वीकृत की गई राशि अंतर्गत प्राचीन भिलट देव मंदिर परिसर हेतु ₹25 लाख की राशि से बनकर तैयार हुए टीन शेड का लोकार्पण तथा ₹20 लाख की राशि से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया।
वहीं पूर्व मंत्री श्री पटेल प्राचीन भिलट देव मंदिर में पूजा अर्चना कर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार में कृषि मंत्री के पद पर था और खरगोन जिले का प्रभारी मंत्री था आप लोगों ने मांग की थी प्राचीन भिलट देव मंदिर में टीन सेट निर्माण की मांग की थी तब मैने तत्काल मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव देखकर 25 लख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई थी आज यह आज यह टीन सेट बनकर तैयार हुआ और आज आप सभी की उपस्थिति में लोहार्पण कर रहे हैं वही ग्राम पंचायत के नवीन भवन के लिए 20 लख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है जिसका आज भूमि पूजन कर रहे हैं क्योंकि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की डबल इंजन की सरकार है प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव जी लगातार विकास के नए द्वार खोल रहे हैं जिससे हमारा प्रदेश खुशहाल और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है वहीं उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल जी पटेल का फलों से तुलादान किया और आज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर प्राचीन भी भिलट देव मंदिर में कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल भी झूम कर नाचते हुए नजर आए।