जन्मदिन पर ब्लड-बैंक में ब्लड की कमी दूर करने लगाया रक्तदान शिविर
चिकित्सा जगत में हरदा की एक शख्सियत
प्रदीप शर्मा हरदा।
प्रदेश के चिकित्सा जगत में नर्मदांचल का नाम जगमगाने डॉ. विशाल सिंह बघेल का नाम कोई मामूली नहीं हैं। नईदिल्ली के सर गंगाराम हाॅस्पिटल से निकली इस शख्सियत ने देश में कोरोना काल जैसे महासंकट में मानव सेवार्थ ऐसे बड़े काम किए हैं, जब डाॅक्टर्स ने भी हाथ ऊंचे कर दिए थे। बीते दिनों हरदा के जिला शासकीय अस्पताल स्थित ब्लड-बैंक में रक्त की कमी देखते हुए उन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाकर आपूर्ति की।
माटी का प्रेम खींच लाया-
एक कहावत है कि जिस माटी में आपने जन्म लिया वही आपको बुला लेती है। शायद यही वजह है कि देश की राजधानी नईदिल्ली के सर गंगाराम हाॅस्पिटल जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में प्रशिक्षित डाॅ. विशाल सिंह बघेल के लिए तो मंजिलें बड़ी थीं, मगर इस माटी के प्रेम ने उन्हें वापस हरदा बुला लिया। यहां आने के बाद उन्होंने गांव-गांव निःशुल्क जांच शिविर लगाकर लोगों को किडनी संबंधी बीमारियों के प्रति सचेत किया।
10 वर्षों में बनाया विशाल मेडिकल हब-
डाॅ. बघेल ने लगभग दस वर्ष पूर्व हरदा जिला मुख्यालय पर एक पैथोलॉजी जांच क्लीनिक की शुरूआत कर यहां चिकित्सा सेवा शुरू की। अपने काम के प्रति समर्पण और सेवा के चलते उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। और धीरे-धीरे उनके इस क्लीनिक ने विशाल मेडिकल हब का रूप ले लिया। आज बघेल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की एक ब्रांच सिवनी मालवा में कार्य कर रही है। वहीं भोपाल में भी “बीएचआरसी” का एक बड़ा केंद्र प्रदेश की राजधानी में अपनी सेवा दे रहा है।