खिलता कमल श्रीद्वादश ज्योर्तिलिंग कावड़ यात्रा 29 जुलाई को
हरदा में अपराह्न 3 बजे सांई मंदिर से निकलेगी कांवड़ शोभायात्रा
हृदयभूमि, हरदा।
कमल सांस्कृतिक मंच हरदा के तत्वावधान में इस वर्ष भी सावन के महीने में खिलता कमल श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग कावड़ यात्रा आयोजित की जा रही है। पावन श्रावण मास में निकाली जा रही इस पवित्र कावड़ यात्रा का उद्देश्य समरसता, शांति, समृद्धि व पर्यावरण संवर्धन की कामना है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन के पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में यह भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इसका शुभारंभ आगामी 29 जुलाई 2024 को प्रातः 9 बजे हंडिया में नर्मदा के पवित्र नाभिस्थल रिद्धेश्वर महादेव मंदिर तट पर किया जाएगा। यहां से कांवड़ यात्री अपनी-अपनी कांवड़ में नर्मदा का पावन जल लेकर हरदा के बैरागढ़ स्थित गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचकर गुप्तेश्वर महादेव का अभिषेक करेंगे। हरदा में इस यात्रा की शोभायात्रा सांई मंदिर से प्रारंभ होकर प्रताप टॉकीज, टांक चौराहा, चांडक चौराहा होकर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर हरदा पहुंचेगी। रात्रि 8 बजे यह यात्रा पूर्ण होगी।