हरदा। इस बार सावन माह में ब्राह्मण समाज द्वारा हरियाली उत्सव 11अगस्त रविवार को आयोजित किया जायेगा। समाज की मातृशक्ति संगठन व अध्यक्ष रचना दुबे ने बताया कि सावन के पवित्र माह मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरियाली उत्सव परिवारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु माँ बेटी सास बहु अन्य परिवारिक जोड़ी वाले रिश्तो को उनकी उपस्तिथि मे देवतुल्य पौधे देकर सम्मान किया जायेगा।
आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव प्रीति गुहा ने आयोजन का समय तीन बजे से जाट बोल्डिंग मे रखा गया है। इस वर्ष भी पर्यावरण केंद्रित रहेगा जिसमे शिव गौरी पूजा एवं हरियाली उत्सव के महत्व के साथ महिलाओ द्वारा रेम्प वाक एवं उत्सव की मस्ती जैसे कार्यक्रम शामिल किये गये है साथ हि समाज की वरिष्ठ महिलाओ का सम्मान किया जायेगा जिसे पूजन का स्वरूप प्रदान करेंगे।
आयोजन के पूर्व आयोजित बैठको मे संगठन की मार्गदर्शक ज्योति दुबे ज्योतिं तिवारी की सहमति से आयोजन की जवाबदारी सौपी है ।एवं सभी मातृशक्ति इस कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारने का कष्ट करे। योजना की सहयोगी संस्था सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरियाली उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।