प्रदीप शर्मा संपादक
वर्तमान समय में देश के प्रायवेट लिमिटेड सेक्टर में अब युवाओं का भविष्य काफी उज्जवल है। इसमें कार्य के बड़े मौके और पैकेज देखकर अनेक सरकारी अफसर अपनी सेवा से मुक्ति लेकर इस ओर जाने का मन बना चुके हैं। याद रहे यह ऐसा सेक्टर है जो देश की इकाॅनामी में बड़ी भूमिका निभाता है। बस यहां जरूरत है काबिल युवाओं की। यहां सेवा के मामले में न तो कोई “सोर्स” चलता है, न “मक्खन” या कोई पूर्वाग्रही सिस्टम।
– इसलिए यदि किसी बड़े औद्योगिक घराने से सेवानियुक्ति के मौके सामने आएं तो उन्हें लपक लेना है।
– अभी हाल ही में जमशेद जी टाटा और देश के औद्योगिक रत्न नवरतन टाटा की विश्वविख्यात कंपनी (जिन्हें दुनिया के देश अपने यहां इकाई स्थापित करने आते हैं) द्वारा बड़ी संख्या में अपने “टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज” में डाॅटा एनालिस्ट के 800 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इससे अनेक होनहार युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलना संभावित है।
– याद दिला दें कि देश के ऐसे विख्यात प्रायवेट सेक्टर में सेवा हेतु कोई सोर्स, सिफारिश काम नहीं आएगा, आपकी काबिलियत ही काम आएगी।
– देश के प्रायवेट लिमिटेड कंपनियों में अब युवाओं का भविष्य काफी उज्जवल है। इसमें कार्य के बड़े मौके और पैकेज देखकर अनेक सरकारी अफसर अपनी सेवा से मुक्ति लेकर इस ओर जाने का मन बना चुके हैं। याद रहे यही सेक्टर ऐसा है जो देश की इकाॅनामी में बड़ी भूमिका निभाता है। बस यहां जरूरत है काबिल युवाओं की।