September 19, 2024 |
Search
Close this search box.

कैट ने किया सांसद प्रवीण खंडेलवाल का सम्मान

नई दिल्ली में आयोजित किया कार्यक्रम

Hriday Bhoomi 24

जबलपुर। देश भर के व्यापारियों ने नई दिल्ली में चांदनी चौक से भाजपा के प्रवीन खंडेलवाल के भाजपा सांसद बनने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया। कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि व्यापारियों ने श्री खंडेलवाल की जीत पर जनता का आभार जताया। प्रदेश संगठन महामंत्री गोविंददास असाटी ने बताया की दिल्ली के तालकटोरा में सोमवार की सुबह बेहद विशेष थी। देश के कोने कोने से आये व्यापारियों के जमावड़े ने चाँदनी चौक से भाजपा की जीत के उत्सव को और भी ख़ास बना दिया था।

मौका था देश के 9 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे चाँदनी चौक से बीजेपी सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल के सम्मान और अपना समर्थन व्यक्त करने का। देश के व्यापारियों के अग्रणी नेता श्री खंडेलवाल के चाँदनी चौक से भाजपा सांसद बनने पर देश के व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने हेतु कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने कार्यक्रम आयोजित किया। कैट प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी ने बताया कि इस मौक़े पर संगीत की दुनिया के नामचीन कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। कैट प्रदेश सचिव दीपक सेठी ने बताया कि देश के सभी राज्यों से आए व्यापारी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था की। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि इस सरकार के कार्यकाल में व्यापार के नए अवसर बनेंगे और घरेलू व्यापार मज़बूत होगा। ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में कर प्रणाली का सरलीकरण भी होगा। वहीं निर्यात व्यापार के लिए सरकार अनेक समर्थन पालिसी लाएगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि ई कॉमर्स की दुश्वारियाँ ख़त्म होंगी तथा व्यापारियों द्वारा टेक्नोलॉजी को अपनाए जाने के सभी प्रयास किए जाएँगे

इस दौरान कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने चाँदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित कैट प्रदेश कार्यकारिणी कोऑर्डिनेटर (महिला विंग) सीमा सिंग चौहान ने बताया कि देश के रिटेल और व्यापार से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उन्होंने समय समय पर उठाया है और उनके हित के लिए लंबी लड़ाईया लड़ी है। उनकी दूरदर्शिता, संगठनात्मक क्षमता और कुशल व्यक्तित्व के बल पर देश के कोने कोने में मौजूद व्यापारियों ने उन्हें एक सम्माननीय नेता के रूप में स्वीकारा है और आज देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए गर्व की बात है कि वो हम सब का प्रतिनिधित्व देश की संसद में करेंगे, हमारे बीच मे रह कर उन्होंने इतने कार्य किये है अब वो हमारी आवाज़ हमारे दर्द को संसद में सबके सामने रख कर उसका समाधान करेंगे इसका हमे पूर्ण विश्वास है। कैट जबलपुर जिलाध्यक्ष रोहित खटवानी ने बताया कि देश के व्यापारियों का समर्थन देखकर श्री खंडेलवाल भावुक हो गए और कहा “मै कल भी व्यापारी था और आज भी व्यापारी हूँ और आने वाले समय मे भी व्यापारी ही रहूंगा, आपसे मिला प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और ये मेरा वादा है कि मैं कभी भी आपके मान सम्मान को गिरने नही दूंगा, मैंने बिना किसी पद के मोह में पहले भी कार्य नही किया है और अब आपके सहयोग से जो पद मुझे मिला है उसका एक एक दिन मैं आपके उत्थान में कार्य करते हुए व्यतीत करूँगा ये मेरा संकल्प है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि 11 जून से सांसद के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के *आपका सांसद-आपके द्वार* अन्तर्गत सभी से भेंट करेंगे। इसमें वे अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जन चौपाल लगाकर लोगों को समस्याएं हल करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित संपूर्ण ब्राह्मण महासभा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष समीर दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न रंग देखने को मिले। और बेहतरीन संगीतमय प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कैट प्रदेश सचिव


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.