नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत किया
हर साल श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर समिति करती है नगर कीर्तन का स्वागत
इटारसी। गुरु श्रीगोविंद सिंह के जन्म जयंती के अवसर पर गुरु सिंह सभा इटारसी के द्वारा निकाले गए नगर कीर्तन का श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज समिति के द्वारा पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर जोरदार आतिशबाजी से स्वागत किया गया। नांदेड साहब से आये गुरु गोविंद सिंह जी के घोड़े के वंशजों एवम अखाड़े का जोरदार स्वागत किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने पंच प्यारों को पुष्पहार अर्पित किये। एवं श्री गुरु ग्रंथ साहब की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगर कीर्तन में चल रहे स्वर्गीय जसपाल सिंह भाटिया के सुपुत्र सर्वप्रीत चिंपू भाटिया का पुष्प हार पहनाकर विशेष सम्मान किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर समिति प्रत्येक नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत करती है। मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, महेंद्र पचौरी,उदित दुबे, सुनील दुबे, विजय विश्वकर्मा, मयंक कलोसिया, पंडित सत्येंद्र पांडे, पंडित पीयूष पांडे ,नैतिक अग्रवाल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।