इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि शहर के बाजार क्षेत्र की सड़कों पर अवैध हाथठेलों एवं गुमठी माफिया तेजी से बढ़ रहे हैं। उनको हटाने की योजना बनाकर कार्यवाही की जाएगी। ये माफियाओं जो शहर की फिजा बिगाड़ रहे हैं उन्हें रहने नहीं दिया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी समस्या स्टेशन के अवैध वेंडर हैं जो काम रेलवे स्टेशन क्षेत्र में करते है, लेकिन अपराध शहर में घटित करते है।
श्री शर्मा ने कहा कि रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर अवैध वेंडरों पर पूरी तरह अंकुश लगाने को कहा जायेगा। वही बाजार में वाहन खड़े करने की लंबे समय से समस्या चल रही है। उसको भी ठीक करने की योजना बनाई जा रही है और कुछ समय मे इस समस्या का समाधान किया जायेगा।
पत्रकारों के सवालों पर श्री शर्मा ने कहा को स्टेशन मार्ग पर जो हाथठेले लगाकर खानपान सामग्री बेचते हुए शराब भी पिला रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही आबकारी को कार्यवाही करने को कहा जाएगा।
इस पत्रकार वार्ता में तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पत्रकारवार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विश्वनाथ सिंघल, डॉक्टर नीरज जैन, जसबीर छाबड़ा, भरत वर्मा, जयकिशोर चौधरी के साथ अन्य भाजपा के नेता मंच पर उपस्थित रहे।