हृदयभूमि हरदा।
मंगलवार को प्रातः 10-11 बजे के मध्य बैरागढ़ की फटाका फैक्ट्री में हुए महाविस्फोट में कई लोगों की जान जाने और गंभीर रूप से झुलसने की आशंका है। इस बड़ी घटना पर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने गहरा दु:ख जताकर जांच के लिए अधिकारियों का एक दल हरदा में मौका स्थल रवाना किया है। वहीं प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग उपसचिव दिलीप कापसे ने एक जांच दल गठित किया है।
बहरहाल अभी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस बारे में खुलकर कोई जानकारी मीडिया को नहीं दे रहा है। मगर अपुष्ट रूप से इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत और 60-70 लोगों के बुरी तरह झुलसने की जानकारी सामने आ रही है।
मामले एलर्ट स्वास्थ्य विभाग ने हरदा जिला अस्पताल हरदा, एमवाय इंदौर सहित आसपास के अस्पतालों में संचालित बर्न यूनिट में खास इंतजाम किए हैं। ताकि पीड़ितों को समय पर उपचार मिल सके।