हरदा/ प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारम्भ किया है। इस अभियान के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है। इस क्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने उड़ा में कालू बाबा की समाधि स्थित बावड़ी की साफ-सफाई व गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे भी मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह बावड़ी लगभग 500 वर्ष पुरानी है। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को बावड़ी के आसपास साफ-सफाई कराने तथा बावड़ी से कचरा व पॉलिथीन हटाकर गहरीकरण कराने के निर्देश दिये।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.