हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को तहसील कार्यालय परिसर में निर्मित अधिवक्ता कक्ष का विधिवत पूजा अर्चन कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा गोपेश गर्ग, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय शांडिल्य के अलावा तहसीलदार सुश्री लवीना घाघरे, नायब तहसीलदार विजय कुमार साहू, अधिवक्तागण एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। ज्ञात रहे कि तहसील में कक्ष की यह सौगात पूर्व कलेक्टर ऋषि गर्ग के प्रयासों से मिली है।
और सुविधाओं का वादा-
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तहसील कार्यालय के इस अधिवक्ता कक्ष में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।
कलेक्ट्रेट में भी बनेगा अधिवक्ता कक्ष-
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट में भी अधिवक्ताओं के लिये एक कक्ष की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें कलेक्ट्रेट में परेशानी न हो। कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुदीप मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत ने किया।