हरदा। स्थानीय सिविल लाइन थानांतर्गत दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़न दस्ता प्रभारी श्रीमती सरिता चौकीकर मत्स्य निरीक्षक ने सोमवार रात्रि में सिविल लाइन थाने में अपना प्रतिवेदन देकर बताया कि गौर कॉलोनी के घरों में दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटोयुक्त थैले फेंकने की शिकायत की जांच कराई गई। जिसमें सीसीटीवी में दो अज्ञात व्यक्ति कॉलोनी के घरों में थैले फेंकते हुए पाए गए। इन दोनों अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 171 एच, 127 ए, व 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।