#क्राइम : कई राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करने वाला कुख्यात गिरफ्तार
खरगोन जिले की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
हृदयभूमि, खरगोन।
जिले की संयुक्त पुलिस टीम को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। मध्यप्रदेश के साथ अन्य राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उसके पास से कुछ अवैध हथियार भी मिले हैं।
घेराबंदी कर पकड़ा –
रविवार को खरगोन जिले की बड़वाह, बेड़िया, भीकनगांव और बमनाला पुलिस की संयुक्त टीम को अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाकर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी राजा उर्फ बाबू सिकलीगर को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने इस शातिर आरोपी को शिवना-गोराडिया मार्ग पर घेराबंदी कर 4 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उसके पास एक बैरल भी थी। आरोपी बाबू सिकलीगर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करता था। वह अवैध हथियार संबंधी 3 अन्य मामलों में भी था। इस मोस्ट वांटेड आरोपी पर पुलिस विभाग ने 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। इन मामलों में उसके पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों से भी तार जुड़े होने की भी पुष्टि हुई। बताते हैं कि आरोपी गैंगस्टरों के कार्यों से इंस्पायर्ड होकर फेमस होना चाहता था। मगर इसके पहले ही जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने उसे भीकनगांव थाना क्षेत्र के शिवना-गोराडिया मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ लिया है। इस टीम में बड़वाह, बेड़ियां, भीकनगांव और बमनाला पुलिस के चुनिंदा अधिकारी व अमला शामिल है।
मोस्ट वांटेड था-
खरगोन जिले की संयुक्त पुलिस टीम को मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है।
–एसपी धर्मराज मीणा