उचेहरा/रीवा। वर्षा काल मे वर्षा कराने की मांग एक अज्ञात शख्स ने नगर परिषद अध्यक्ष से की है। नगर परिषद कार्यालय उंचेहरा में बाइपोस्ट भेजा गया यह पत्र सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है।पत्र में कहा है कि इस वर्षाकाल मे वर्षा नहीं हो पा रही है। इस कारण यहां पर लोग बीमार पड़ने लगे हैं। इसलिए 1 वार्ड से 15 के मध्य वर्षा करवाने की मांग की गई है।