हरदा। स्थानीय इमलीपुरा निवासी एक युवक के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार इमलीपुरा निवासी युवक अरबाज चिश्ती आत्मज सैयद मेहमूद अली चिश्ती आशीर्वाद काम्पलेक्स में मोबाईल की दुकान संचालित करता है। गत दिवस रात्रि 10.30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर मोटर साईकिल से अपने दोस्त उत्कर्ष दुबे के साथ पियांशु जाट के घर छोटीहरदा गया था। वहां से वापस लौटते समय करीब फोरलेन पर छोटीहरदा में अल्फेश, आमीन, फैयाज ने सामने से आकर अपनी बुलट अड़ाकर चाकू आदि से हमला कर मारपीट की। मौका मिलते ही उत्कर्ष ने 100 डायल को सूचित किया। इधर तब आने जाने वाले राहगीर रुकते देखकर वे बुलट से हरदा निकले। मौके पर 100 डायल पहुँच चुकी थी। घायल युवक को अस्पताल लाकर प्राथमिक इलाज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। बताते हैं कि उनके साथ युवक की पुरानी रंजिश थी।