हरदा। कोलकाता में हुए कांड के पश्चात स्वास्थ्य अमले की सुरक्षा संबंधी सवाल उठने लगे हैं। विगत दिनों अमले ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंप अपनी चिंता जताई थी। इसे देखते हुए कलेक्टर आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।
सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
उन्होंने इस दौरान जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर प्रकाश व्यवस्था सुधारने तथा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर के बाहर अनावश्यक खड़ी वाहनों को हटाने के निर्देश भी दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, तथा पुलिस सहायता केंद्र को अस्पताल के अंदर से हटाकर प्रवेश द्वार के पास स्थापित किया जाए।
महिला वार्डों की सुरक्षा
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्देश दिए की महिला वार्डों के बाहर महिला सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएं और पुरुषों का प्रवेश सख्ती से रोका जाए । उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में मरीजों के अटेंडर सीमित संख्या में ही प्रवेश करें यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में अनाउंसिंग सिस्टम चालू रखने तथा उस पर समय -समय पर सूचनाऐं प्रसारित करते रहने के निर्देश दिए।
बोर्ड पर अधिकारियों के फोन नंबर
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार और विभिन्न प्रमुख स्थानों पर डॉक्टर का ड्यूटी चार्ट अंकित कराने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने महिलाओं के मूवमेंट वाले स्थान पर महिला सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए भी कहा।उन्होंने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर पुलिस प्रशासन से संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर अंकित करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने इस दौरान शिशु वार्ड, वृद्धजन वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसूति वार्ड, महिला मेडिकल वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड, ट्रॉमा सेंटर सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया ।