इटारसी। मालवीयागंज स्थित श्रीबूढ़ी माता मंदिर में 18 फरवरी से श्रीशत चंडी महायज्ञ का 49 वें आयोजन पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालू बूढ़ी माता मंदिर आए। श्री शतचंडी महायज्ञ की परिक्रमा की पूर्णाहुति में भाग लिया एवं इस अवसर पर मंदिर के मेला ग्राउंड पर चल रहे मेले का आनंद भी लिया। मंदिर समिति द्वारा कन्या भोज कराया गया एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने का कार्य जारी है। आरती के पश्चात प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीबूढ़ी माता के भक्त टी-सीरीज गायक कलाकार बसंत बतरा के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा, सचिव जगदीश मालवीय द्वारा शतचंडी महायज्ञ की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। 7 दिनों तक जगदीश मालवीय अपने सहयोगियों के साथ पूरे समय श्रीशत चंडी महायज्ञ की व्यवस्था में लगे रहे। जिस कारण पूरा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अध्यक्ष डॉक्टर सीताशरण शर्मा एवं सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि आगामी वर्ष 2025 में शतचंडी महायज्ञ का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन के लिए मंदिर समिति पुराने सदस्यों के साथ बैठकर स्वर्ण जयंती महोत्सव को भव्य बनाने का प्रयास करेगी।