राजकमल धार्मिक हरदा।
जिले के एक किसान द्वारा वेयरहाउस में जमा किए गए अनाज की रसीद गुम जाने से परेशान है। वह कागजी अधिसूचना ? जारी कर अपनी पीड़ा बता रहा है। जानकारी के अनुसार किसान हरिशंकर पिता किशनलाल विश्नोई ने जो कागजी अधिसूचना जारी की है, उसमें अपने ग्राम पते का भी उल्लेख नहीं किया है। बस इतना बताया है कि उसने एमपी डब्ल्यूएलसी के वेयरहाउस में 22.11. 2022 को 65 बोरी सोयाबीन कुल वजन 32.22 केजी जमा कराई थी। इसकी रसीद-2341001045236035 गुम गई है। और उसने अब तक उस जमा अनाज पर बैंक से कोई लोन नहीं लिया है। मुझे इसका भुगतान चाहिए। इधर उक्त वेयरहाउस के प्रबंधक ने अनाज जमा होने की पुष्टि भी की है।