हृदयभूमि, हरदा।
शहर से बड़ी दूर होगी फटाकों की बिक्री, चलो आओ ऐसा करते हैं, दीवाली पर बच्चों के मनोरंजन की खातिर कुछ दूर पैदल चलें।
शायद यही वजह है कि इस बार मीलों दूर बने फटाका बाजार में दुकानों की नीलामी में भाग लेने विक्रेताओं का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ। बीते दिवस यहां नगरपालिका के सभागार में अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया द्वारा सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया की उपस्थिति में फटाका बाजार की दुकानों की जब नीलामी कराई गई तो उम्मीद के विपरीत अच्छी बोली लगने से लाखों रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ। इस मौके पर फटाका व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी (मट्टू सोनी) के साथ सभी फटाका व्यापारी मौजूद थे।
हैलीपैड की भूमि पर बना फटाका बाजार –
सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया द्वारा लगाई गई सरकारी बोली पर व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री कमेड़िया ने अनौपचारिक रूप से मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका ने इस बार फटाका बाजार हरदा-इंदौर रोड पर सांई मंदिर से कुछ दूर हैलीपैड की भूमि पर फटाका बाजार बनवाया है।
नीलामी में बरती पारदर्शिता –
श्री कमेड़िया ने बताया कि नगरपालिका ने संपूर्ण नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है। हमने नीलामी में केवल फटाका विक्रय के लायसेंसधारी व्यापारियों को ही प्रवेश दिया। ताकि अवैध रूप से फटाका बेचने वाले लोगों को दूर रखा जा सके। इस नीलामी में बोली लगाकर दुकान लेने वाले सभी व्यापारियों को प्रशासन द्वारा तय नियमों और हिदायतों का पालन करना होगा।