राजकमल धार्मिक हरदा।
गत 6 फरवरी को मगरधा रोड पर फटाका फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट मामले में सिविल लाईन पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 42/24 दर्ज कर भादंवि की धारा-304, 308, 34 भादवि धारा 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 में विवेचना की जा रही है। इसके तहत आज 13 फरवरी को एक आरोपी आयुष गर्ग (अग्रवाल) पिता दीपक गर्ग उम्र 27 साल नि. अजनास रोड खातेगांव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। इस तरह अब तक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि इस मामले में पुलिस ने अब तक राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा, सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा, मन्नी उर्फ रफीक खान पिता गुराब खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा, आशीष पिता राधाकिशन तमखाने जाती कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा, अमन पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा, अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 01 खातेगांव जिला देवासको गिरफ्तार किया है। मामले में अभी शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।