हरदा। गत 6 फरवरी को मगरधा रोड पर फटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में पीड़ित लोगों को मदद कर सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अनुपम मानव सेवा की जा रही है। जिले के संगठनों ने घर-गृहस्थी की सामग्री, अनाज, बर्तन, कम्बल, कपड़े, कच्चा राशन, घरेलू उपयोग के सामान देकर पीड़ित परिवारों को मरहम लगाई है। ज्ञात हो कि दिगम्बर जैन समाज महिला मंडल, रेडक्रॉस सोसायटी, सेवा भारती संस्थान, आरएसएस, अग्रवाल समाज महिला मंडल, उड़ान संस्था, विवेकानंद कालेज स्टूडेंट, ज्ञानगंगा स्कूल बैच 2010, फर्नीचर ग्रुप टिमरनी, अग्रवाल समाज, एक्स सर्विस मेन सोसायटी, बलाही समाज समिति, खालिद भाई मित्र मंडल, दीपक चौरे मित्र मंडल, सखी मंच सिवनी मालवा, महाराष्ट्रीयन समाज महिला मंडल सहित अनेक लोगों ने मदद कर पीड़ितों को राहत दे हृदय नगर हरदा का मान बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि 6 फ़रवरी को हुई दिल दहलाने वाली घटना में अब तक करीब 13 लोगों की मौत हुई और एक सैकड़ा से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में कुछ लोगों को समुचित उपचार देकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं राजस्व विभाग के अमले ने भी कार्यवाही कर पीड़ितों के बैंक खातों में राहत राशि डाली।