हरदा। केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ बोर्ड के संशोधन विधेयक 2024 पर आम जन से सुझाव व सहमति मांगे जाने के बाद जिला गौशाला संघ के साथ अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विधेयक पर अपनी सहमति जताई। इसमें कहा कि हमारी सरकार देश, अस्पताल, गौशाला, स्कूल, न्यालय, सुरक्षा, महिलाओं, नारी शक्ति और समाज के वंचित वर्ग अनाथ आश्रम को जमीन देना चाहिए। इस ज्ञापन में अखिल भारत हिन्दू क्रांति सेना एवं सर्व हिन्दू समाज, शुभम यादव, अमित केथवास, लोकेश विश्नोई, अरविंद सौदे, राजकुमार मेश्राम, ललित जाट, रेवा राठौर, सौरव यादव, मनोज केथवास, अनिल गीते गौ एवं गौशाला उत्थान संघ जिला अध्यक्ष हरदा, देवेन्द्र धनगर आदि ने विधेयक का समर्थन किया।