हृदयभूमि, नई दिल्ली।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब सरकार सड़क दुर्घटना में घायल प्रत्येक व्यक्ति का अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ‘कैशलेस’ इलाज करायेगी। इसके लिए सरकार मार्च तक एक संशोधित योजना लायेगी। यह योजना किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहनों के कारण होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), पुलिस, अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि के समन्वय से कार्यक्रम के लिए ₹1.5 लाख तक का खर्च प्रति दुर्घटना प्रति व्यक्ति सरकार वहन करेगी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (इडीएआर) एप्लिकेशन और एनएचए की लेनदेन प्रबंधन प्रणाली की कार्यक्षमता को मिलाकर एक आइटी मंच के माध्यम से कार्यान्वित किया जायेगा। पायलट कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा के अनुसार पीड़ित दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिन की अवधि के लिए कैशलेस उपचार के हकदार हैं।